– दो सवारी गाड़ियां प्रभावित रहीं

झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर एरच रोड स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब कोयला से लदी मालगाड़ी दो भागों में विभाजित हो गई और पूरे रैंक में से तीन बाक्स को ले कर चला गया। इस घटनाक्रम से कानपुर मार्ग कई घंटे अवरुद्ध रहा और दो सवारी गाड़ियां प्रभावित रहीं।

बताया गया है कि शनिवार को एलपीजीयू स्पेशल मालगाड़ी कोयला लेकर कानपुर की तरफ से ललितपुर जा रही थी। मालगाड़ी दोपहर लगभग 12.50 बजे पिरौना स्टेशन से निकल कर एरच रोड स्टेशन में प्रवेश कर रही थी तभी इंजन से लगे तीसरे व चौथे बाक्स को जोड़ने वाली कपलिंग टूट गई। इसके कारण इंजन तीन बाक्स को लेकर बढ़ गया और बाकी रैंक वहीं खड़ा रह गया। इसकी जानकारी लगने पर चालक ने रफ्तार पर ब्रेक लगाया, किंतु तब तक इंजन कई सौ फिट आगे बढ़ चुका था।

इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलने पर अफरातफरी मच गई क्योंकि उस लाइन पर दो सवारी गाड़ियां थीं। किसी अनहोनी को बचाने के लिए सिग्नल रेड कर दिए गए। इधर, पिरौना से दूसरा इंजन भेज कर ट्रैक पर खड़े रैंक को धकेल कर इंजन सहित तीन बाक्स के पास लगभग चार बजे पहुंचाया गया और सीएंडडब्लू स्टाफ को मौके पर भेजा गया। इस घटनाक्रम के कारण मार्ग में रोकी गई सवारी गाड़ी 09465 लगभग डेढ़ घंटा व 01485 लगभग आधा घंटा रुक कर गंतव्य के लिए रवाना हुई। उधर, सीएंडडब्लू स्टाफ टूटी कपलिंग की मरम्मत में जुट गया।