झांसी। रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे व क्राइम विंग (D&I), झांसी द्वारा आपराधिक सुरागरसी पतारसी के दौरान डीआरएम ऑफिस/झाँसी के पीछे बने सिगनल वर्क्स स्टोर के अंदर टॉवर के पास से लगभग 40 मीटर, 12 कोर की केबिल, अनुमानित कीमत लगभग 8,000/- रुपये के साथ 03 केबिल चोरों (01 रिसीवर/चोर) को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत करायागया।

19 अगस्त को रे.सु.ब.पोस्ट वीजीएलजे व क्राइम विंग (D&I), झांसी द्वारा आपराधिक सुरागरसी पतारसी के दौरान सिगनल वर्क्स स्टोर के अंदर, टॉवर के पास छिपा कर रखी चोरी की लगभग 40 मीटर, 12 कोर की रेलवे की केबिल, अनुमानित कीमत लगभग 8,000/- रुपये के साथ 03 केबिल चोरों (01 रिसीवर= कुल 04) को गिरफ्तार किया गया l

उक्त आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि उक्त रेलवे की केबिलों को सिगनल वर्क्स स्टोर के अंदर टॉवर के पास रखे केबिल के बड़े बण्डल से छोटे-छोटे 02 टुकड़ों में काट कर चोरी किये थे, जिसे साथ में ही चोरी कर रहे रिसीवर, संजीव जिसकी सीपरी पुल के नीचे कबाड़ की दुकान है, को बेच देते कि पकड़े गये।

आरपीएफ टीम ने 12 कोर की रेलवे की केबिल कुल लम्बाई लगभग 40 मीटर तथा केबिल को काटने में प्रयोग किया गया एक अदद हेक्सा ब्लेड बरामद कर लिया। इस मामले में रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे पर धारा 3 RP(UP) Act पंजीकृत कर जाँच में लिया गया l

पकड़े गए आरोपीयों का नाम चन्दन रैकवार पुत्र लालजी रैकवार मूल निवासी-आवास विकास कालोनी सीपरी बाजार व हाल निवासी पश्चिम रेलवे कालोनी में गांधी स्मारक स्कूल के सामने पुराने क्वार्टर का आउट हाउस, थाना-प्रेमनगर, जिला- झाँसी (उ.प्र.), निर्दोष सिंह पुत्र मुन्तीलाल रैकवार, मूल निवासी – सदासागर रोड, तौरिया मोहल्ला नये बस स्टेण्ड के पास, थाना- घंटाघर, जिला-टीकमगढ (म.प्र.) व हाल निवासी चित्रा चौराहा, झाँसी (उ.प्र.)। धीरज प्रजापति पुत्र श्री राधेलाल मूल निवासी-सारोल, थाना- बरुआसागर व हाल निवासी पूर्वी रेलवे कालोनी पुराने रेलवे क्वार्टर का आउट हाउस झाँसी (उ.प्र.)। संजीव पुत्र बैजनाथ (कबाड़ी) निवासी- मसीहागंज, थाना-सीपरी बाजार, जिला-झाँसी (उ.प्र.) बताए गए हैं l

गिरफ्तार करने वाली टीम

रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे
1. उ.नि. जितेन्द्र सिंह यादव
2. आ. विक्रम सिंह यादव
3. आ. नरपाल सिंह
4. आ. दशरथ सिंह
क्राइम विंग (D&I), झाँसी
1. आ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट
2. आ. गुरमीत सिंह