झांसी। मंडल सुरक्षा आयुक्त रेoसुoबo झांसी के आदेशों के अनुपालन में निरीक्षक आर के कौशिक रे.सु.ब. वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के निर्देशन में उoनिo यतेंद्र कुमार हमराह स्टाफ क्राइम प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन टीम झांसी, डिटेक्टिव विंग व जीआरपी झांसी ने अपराधिक रोकथाम व चेकिंग के दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर संदेह होने पर 1 व्यक्ति के पास मौजूद काले रंग के पिट्ठू बेग को चैक किया गया। इस दौरान बैग में छिपा कर रखा 8.086 kg गांजा पैकेट में बरामद हुआ है। बरामद गांजा की बाजारू कीमत लगभग 80 हजार रुपए आंकी गई है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम लोकनाथ साहू उर्फ लुलू पुत्र स्वर्गीय प्रफुल्ल साहू निवासी नारन खैर पली ग्राम पंचायत कर लगा थाना कोंडई गोला जिला देवगढ़ (उड़ीसा) बताया।

पूछताछ में उक्त आरोपी ने बताया कि उक्त गांजा की खेप उड़ीसा से आगरा लेकर जा रहा था। आरपीएफ का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त अधिक मुनाफा कमाने की नीयत से गांजा की तस्करी करता है, उक्त गांजे की खेप को उड़ीसा से आगरा ट्रेन के जरिये लाया गया उक्त तस्कर गांजा कैरियर के रूप में कार्य कर रहा था। अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी गांजे की तस्करी करना बताया है। घटना वाक्यात व बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना जीआरपी झांसी में मामला पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार करने वाली रे oसुoबo टीम में –
1. उo निo यतेंद्र कुमार(CPDT)
2.प्रoआo अतुल कुमार सिंह (CPDT)
3. आ० सुरेंद्र सिंह बिष्ट 4.आ० साहिल
5.प्र०आ० विजय बहादुर(DW)
6.प्रoआo उमेश कुमार (DW)
जीआरपी झांसी टीम में-
1.निरीक्षक पंकज कुमार पांडे
2.उoनिo त्रिपुरेश कौशिक
3.हैoकाo अर्जेश कुमार
4.हैoकाo माजिद खान