परिवार ने लगाया धमकी देने का आरोप

झांसी। जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र के बिरारी मोजा गांव में खेत में बबूल के पेड़ से एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक घर से मिठाई की दुकान पर जाने के लिए निकला था। खेत मालिक विजय सिंह की सूचना पर थाना प्रभारी गुरसरांय वेद प्रकाश पांडे व पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा असमा वकार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

पुलिस ने मृतक की पहचान मुरली उर्फ बब्बू नामदेव 18 पुत्र शत्रुघ्न नामदेव, निवासी टीचर्स कॉलोनी, गुरसरांय के रूप में की। मुरली चार बहनों और दो भाइयों में पांचवें नंबर का था। वह गुरसरांय की एक मिठाई की दुकान पर काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 7:30 बजे मुरली घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था। इसके कुछ घंटे बाद उसकी लाश विजय सिंह के खेत में बबूल के पेड़ से लटकी मिली। इस घटना से परिवार और आसपास के लोग सदमे में हैं।

मृतक के पिता शत्रुघ्न नामदेव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को पिछले कई दिनों से किसी व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकियां दी जा रही थीं। उनका मानना है कि यह कोई साधारण आत्महत्या नहीं है। गुरसरांय पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है।