झांसी। रक्षाबंधन के दिन जिले के बबीना थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। इनमें एक युवक बहन से राखी बंधवा कर लौट रहा था।

बबीना थाना क्षेत्र के खैलार निवासी 18 वर्षीय शिवम कुशवाहा शनिवार को अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद दोस्त नीरज के साथ बाइक से घूमने निकला था। इसी दौरान खैलार निवासी 35 वर्षीय बद्री प्रसाद रजक, जो अपनी बाइक ठीक कराकर घर लौट रहे थे, से उनकी बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

इस घटनाक्रम में बाइक सवार शिवम, नीरज और बद्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवम और बद्री को मृत घोषित कर दिया। नीरज को हल्की चोटें आईं और उसका उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटनाक्रम से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।