ग्वालियर। 10 अगस्त को 09.30 बजे रे.सु.ब पोस्ट तथा डिटेक्टिव विंग द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर01 के झांसी छोर पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से 299 पौवा देशी मदिरा बरामद कर ली।
संदिग्ध ने बताया कि वह ग्वालियर से सस्ते दामों पर देशी मदिरा खरीदकर दतिया में मुनाफे के साथ बेचता है। आरोपी को मय देशी मदिरा के अग्रिम कार्रवाई हेतु सहायक जिला आबकारी वृत्त 06 जिला ग्वालियर को सुपुर्द किया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नावेद खान उर्फ टकले पुत्र जाहिद खान निवासी- पठान मुहल्ला बजरिया थाना भांडेर जिला दतिया, म.प्र बताया।
पकड़ने वाली रेल सुरक्षा बल टीम
1. उ.नि रविन्द्र सिंह राजावत
2. उ.नि अंकित कुमार
3. स.उ.नि देवेश कुमार DW
4. प्र.आ. विनय कुमार
5. प्र.आ. सुनील कुमार
6. आ. विजय शर्मा
7. आ. राकेश शर्मा
8. आ. अतुल शर्मा