ग्वालियर। रेल सुरक्षा बल पोस्ट व डिटेक्टिव विंग
ग्वालियर द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन यार्ड से तीन संदिग्धों को रेल संपत्ति चुरा कर ले जाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम लखन परिहार पुत्र राकेश परिहार निवासी- गौसपुर नंबर 1 थाना किला गेट जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, राहुल बाथम उर्फ नीलू पुत्र श्री राम बाथम निवासी सुभाष नगर थाना हजीरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश व ग्यासीराम बाथम पुत्र स्व. मुन्नालाल बाथम निवासी- सुभाष नगर थाना हजीरा जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश बताए गए हैं।

इस कार्यवाही में रे.सु.ब. टीम से 1. उ.नि. रविन्द्र सिंह राजावत, स.उ.नि देवेश कुमार DW, प्र.आ. विनय कुमार DW, प्र.आ. सुनील कुमार, आरक्षी  विनय शर्मा, राकेश शर्मा, आ. अतुल शर्मा शामिल रहे।

चोरों से बरामद रेलवे संपत्ति में कोच अंडर गियर वायर 164 m क्षतिग्रस्त अवस्था, कोच अंडर गियर वायर 64 m क्षतिग्रस्त अवस्था, पन्ड्रॉल क्लिप 10 अदद शामिल रहे। इसकी कीमत रु 33500/- बताई गई है। आवश्यक जांच उपरांत तीनों आरोपियों के विरुद्ध अ. क्र. 09/25 अंतर्गत धारा 3 रेल संपत्ति (अवैध संपत्ति) अधिनियम, अ. क्र. 10/25 अंतर्गत धारा 3 रेल संपत्ति (अवैध संपत्ति) अधिनियम, धारा 153 रेलवे अधिनियम तथा पहले से पंजीकृत अ. क्र. 06/25 अंतर्गत धारा 3 रेल संपत्ति (अवैध संपत्ति) अधिनियम पोस्ट ग्वालियर से सम्बद्ध किया गया।