हरिनाम संकीर्तन यात्रा में गूंजा हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र
= इस्काॅन मंदिर में सात दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

झाँसी। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कान) झाँसी द्वारा आज भव्य हरिनाम संकीर्तन यात्रा के साथ इस्काॅन मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
संकीर्तन यात्रा हरे कृष्ण मंदिर इस्कान से प्रारंभ होकर सिटी चर्च, सिंधी तिराहा, कोतवाली का ढाल, गंधीघर का टपरा, सराफा बाजार, पोस्ट ऑफिस, जवाहर चौक, मालिनों का चौराहा, मुरली मनोहर मंदिर, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल से होते हुए पुनः मंदिर पर सम्पन्न हुई। इसमें हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र की गूंज पर श्रद्धालु भक्ति में विभोर रहे। यात्रा में आकर्षक रथ पर श्री राधा-कृष्ण विराजमान थे। भगवान के पवित्र नाम के उद्घोष के साथ शहरवासियों में शांति और ईश्वर प्रेम का संदेश पहुंचाया गया। यात्रा के दौरान सभी को महाप्रसाद भी वितरित किया गया। मंदिर में कथा का वाचन परम पूज्य श्रील वृन्दावनचंद्र दास गोस्वामी महाराज द्वारा किया गया। इस्काॅन के तत्वावधान में क्राफ्ट मेला मैदान में 14 से 16 अगस्त तक भव्य जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित होगा। संकीर्तन यात्रा में उपस्थित रहे पीयूष रावत ,सुरेंद्र राय, महेश सर्राफ, राजीव अग्रवाल, अशोक सेठ, अजय अग्रवाल, अन्योर दास, रमेश राय, मनीष नीखरा, आई के पांडे ,रचित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अभय जैन, करमवीर, दीपक सोनी, प्रफुल्ल सिंघल, परम आश्रय दास, जितेन्द्र राठौर, सौरभ अग्रवाल, उमेश लिटोरिया, वैभव अग्रवाल, अंकित राय, अंकुश त्रिपाठी, निमेष खन्ना, नीरज अग्रवाल, रूपक कनोडिया, मोहित सिंह ! अध्यक्ष ब्रजभूमि दास, उपाध्यक्ष व्रज जन रंजन दास, प्रिय गोविन्द दास, दामोदर बंधु दास एवं सुंदर मोहन दास ने समस्त बुंदेलखंड वासियों से विनम्र आह्वान किया है कि वे इस महोत्सव में अपने परिवार सहित पधारें। पीयूष रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।