भाई की खौफनाक करतूत से दहशत
झांसी। बहन के प्रेम संबंधों से हो रही बेइज्जती से भाई इतना क्षुब्ध हो गया कि उसने ऐसा खोफनाक काण्ड कर दिया कि क्षैत्र दहल उठा। पहले उसने बहन के प्रेमी की हत्या कर लाश नदी किनारे फेंक दी फिर दो दिन बाद रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के बाद पहाड़ी पर बहन की हत्या कर दी। मृतक युवक और युवती में एक साल से अफेयर चल रहा था। 7 महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे।
इस मामले में युवक के पिता ने बेटे की प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है तो युवती के पिता ने भी अपने ही बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बताया गया है कि जनवरी में घर से भागने के बाद पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को बरामद किया था। पुलिस की मौजूदगी में युवक और युवती में कोई संबंध न रखने की बात पर समझौता भी हुआ था। पुलिस युवती के भाई की तलाश कर रही है। ऑनर किलिंग के इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने युवती के भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार भी कर लिया है।
झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पथराई निवासी विशाल (19) का प्रेम प्रसंग लगभग एक वर्ष से गरौठा क्षेत्र के चंदपुरा गांव निवासी पुत्तों (18) से चल रहा था। दोनों में घंटों फोन पर प्यार की बातें होती थीं। 7 महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे। 8 अगस्त को विशाल की रक्त रंजिश लाश लहचूरा थाना क्षेत्र में नदी किनारे मिली थी। मृतक के पिता हल्के राम ने बेटे की प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।
विशाल की हत्या का पर्दाफाश हो भी नहीं पाया था कि रविवार सुबह चंद्रपुरा गांव के पास बनी पहाड़ी पर विशाल की प्रेमिका पुत्तों की भी लाश मिल गई । उसकी भी निर्मम हत्या की गई थी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पहले प्रेमी फिर प्रेमिका की हत्या से पुलिस की जांच की दिशा भी बदल गई। इधर जब मृतका के पिता पप्पू ने बताया कि मेरी बेटी की हत्या मेरे ही बेटे ने कर दी है क्योंकि वह विशाल के साथ भाग गई थी। बदनामी से क्षुब्ध होकर बेटे ने उसकी हत्या कर दी।
समझौते के बावजूद प्रेमी पर साथ ले जाने का दबाव बना रही थी प्रेमिका
दरअसल, मृतक के पिता के अनुसार लड़की भगाने के मामले में समझौते के बाद विशाल दिल्ली चला गया था। वह वहीं पर काम कर रहा था। पुत्तों उसे लगातार फोन कर साथ ले जाने का दबाव बना रही थी। रक्षाबंधन पर विशाल घर आया था। शुक्रवार की सुबह पुत्तों का भाई और प्रकाश प्रजापति नौकरी लगवाने के बहाने विशाल को बुलाकर ले गए थे। इसके अगले दिन विशाल की लाश नदी किनारे मिली थी। हल्के राम का कहना है कि पहले विशाल और अब लड़की की लाश मिली है। दोनों को लड़की के घरवालों ने ही मारा है।
पुलिस ने भाई और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
इस हत्या कांड में रविवार की शाम को झांसी पुलिस की मीडिया सेल की ओर से मामले में कार्रवाई की जानकारी दी गई। बताया गया कि युवती के भाई अरविंद उर्फ गुल्ले अहिरवार और उसके दोस्त प्रकाश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अरविंद ने बताया कि उसकी बहन विशाल से लगातार बात कर रही थी। इससे वह खफा था क्योंकि पूरे परिवार की बदनामी हो रही थी। इसी के चलते उसने बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी।
दवा दिलाने के बहाने बहन को ले जाकर मार डाला
अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह 7 अगस्त को पुणे से घर आया था। इसी दिन गांव के एक साथी प्रकाश प्रजापति के साथ मिलकर विशाल को दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने उसके घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को थाना लहचूरा इलाके के गांव गुढ़ा में झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। बहन से राखी बंधवाई और फिर दवा दिलाने के बहाने ले जाकर उसकी भी हत्या कर दी।
एसपी ग्रामीण डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि युवक-युवती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने जांच की है। घटना में लड़की का भाई शामिल है। वह पुणे में काम करता है और हाल ही वह घर आया था। वारदात के बाद से वह फरार हो गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुणे में रह कर हत्या की साज़िश
झूठी आन की खातिर छोटी बहन एवं उसके प्रेमी की हत्या करने का आरोपी अरविंद अहिरवार पिछले करीब डेढ़ महीने से इस वारदात की प्लानिंग पुणे में बैठकर कर रहा था। रेकी के लिए अपने दोस्त प्रकाश प्रजापति को तैयार कर लिया था। अपने मंसूबों के बारे में परिवार को भी बता दिया था, लेकिन परिवार ने घटना के बाद अपनी जुबान खोली। परिवार की चुप्पी की वजह से अरविंद सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने में कामयाब रहा। हालांकि 24 घंटे के भीतर ही दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए गए। सोमवार को दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए।