झांसी। करोना लाक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री व उत्पादन पर रोक लगाने के लिए जहां पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है वहीं आबकारी विभाग भी इसमें पीछे नहीं है। इसके बावजूद अवैध शराब कारोबारी दोनों को नजर अंदाज कर अपने धंधे को चला रहे हैं इस हालत पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा अभियान छेड़ दिया गया है। इसी क्रम में आबकारी टीम ने सोमवार को अवैध शराब निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये गए अभियान के अंतर्गत लक्ष्मी तालाब, दिगारा तथा कोछा भांवर अडडों पर दबिश दी गयी। इस कार्रवाई में कुल 40 ली अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।