झांसी। उमरे के झांसी मंडल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्थित सीनियर डीओएम कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी दहशत में हैं। इस कार्यालय र्में आज से ताले लगा दिए गए हैं। इसके पीछे सीनियर डीओएम कार्यालय में सम्बद्ध/ कार्यरत कर्मचारी के कोरोना वायरस संक्रमित हो जाना बताया गया है।

गौरतलब है कि रेलवे में कोरोना दबे पांव दायरा बढ़ाने में जुटा है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्थित सीनियर डीईई आफिस के कर्मचारी मेहरोत्रा की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु के बाद पर्सनल विभाग में एक महिला कर्मचारी के कोरोना पाज़िटिव पाए जाने से कर्मचारियों व अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। हालत यह है कि अधिकांश कार्यालयीन काम आने लाइन किया जा रहा है। किसी भी तरह के कागज/फाइल का आदान-प्रदान नहीं किया जा रहा है। इन घटनाओं के चलते पार्सल विभाग में महिला कर्मी व डीजल लोको शेड में लैब इंचार्ज के कोरोना पाज़िटिव पाए जाने है सनसनी फ़ैल गई। इसके बाद आज जानकारी मिली कि डीआरएम आफिस में स्थित सीनियर डीओएम कार्यालय में सम्बद्ध/ कार्यरत एक कर्मचारी संदिग्ध संक्रमित निकला है। इस कर्मचारी का पिता पाज़िटिव है और वह लगातार अपने पिता के सम्पर्क में रहने के कारण संक्रमित हो गया। इसकी हालत की जानकारी लगने पर आज सीनियर डीओएम कार्यालय को बंद कर दिया गया। यह कार्यालय दो दिन के लिए बंद किया गया है। इधर, पीड़ित कर्मी के सम्पर्क में आए कर्मियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं।