झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर स्थित पार्सल कार्यालय में कार्यरत सीपीसी अर्चना के कोरोना पाज़िटिव पाए जाने पर उसके बैच में कार्यरत नौ कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इनकी सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची को सीएमएस रेलवे अस्पताल को भेज दिया गया है। इन सभी के नमूने लेकर जांच हेतु भेजें जायेंगे।

गौरतलब है कि 11 जुलाई को जांच रिपोर्ट में सीपीसी अर्चना कोरोना पाज़िटिव पाई गई थी। इस पर उसे उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। इसके बाद पीड़िता के साथ ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि उनका परीक्षण किया जा सके। इसके तहत पीड़ित के बैच में काम करने वाले नौ कर्मचारियों की सूची तैयार की गई है। इस सूची में चार सीपीसी व पांच पोर्टल शामिल हैं। इस सूची को सीएमएस रेलवे अस्पताल को भेज दिया गया है। इसके अलावा इन सभी को एहतियातन होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इन सभी का नमूना संग्रह कर परीक्षण हेतु भेजा जाएगा।