इंस्पेक्टर निकला पाज़िटिव, दस साथी होम क्वारंटीन, सैम्पल जांच
झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर स्थित आरपीएफ सीनियर कमांडेंट आफिस में कार्यरत इंस्पेक्टर के कोरोना वायरस पाज़िटिव पाए जाया गया। इसकी जानकारी लगने पर आरपीएफ में सनसनी फ़ैल गई। हालात देख कर शुक्रवार को सीनियर कमांडेंट आफिस को सेनेटाइज कर सील कर दिया गया। इसके साथ ही आफिस में कार्यरत दस कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। दरअसल, आफिस में कार्यरत एक निरीक्षक की तबियत खराब हो गई। इस पर वह 13 जून को अवकाश पर कानपुर चला गया। वहां निरीक्षक इलाज के लिए अस्पताल गया, जहां इलाज के पूर्व उसका कोरोना जांच के लिए नमूना लिया गया। शुक्रवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गई। इसकी जानकारी मिलते ही सीनियर कमांडेंट ने आफिस में कार्यरत दस कर्मचारियों की सैम्पल जांच करने के लिए पत्र लिखा। इसके चलते दसों कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया जबकि आफिस को सेनेटाइज कर सील कर दिया गया। यह जांच की जा रही है कि इंस्पेक्टर कैसे कोरोनावायरस संक्रमित हो गये। उनकी केस हिस्ट्री का पता किया जा रहा है।