नहीं चलेगी झांसी व कानपुर से मेला स्पेशल ट्रेन
झांसी। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से उत्तर प्रदेश चित्रकूट में रविवार को आषाढ़ी अमावस्या मेला पर यूपी और एमपी प्रशासन ने प्रतिबन्ध का फैसला लिया है। देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब अमावस्या मेला पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही इस बार झांसी व कानपुर से चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन सम्बंधित सूचना रेल प्रशासन द्वारा जारी नहीं की गई है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वह अमावस्या पर चित्रकूटधाम न आकर घरों में ही पूजा अर्चना करें।
बताया गया है कि चित्रकूट के संत-महंतों के साथ जिला प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम को रामघाट पर बैठक की। इसमें आषाढ़ी अमावस्या में हमेशा की तरह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए व्यवस्था पर चर्चा हुई। संतों का कहना था कि अमावस्या पर सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है जिससे भीड़ और बढ़ सकती है। ऐसी हालत में अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं है। परिस्थितियों को देखते हुए अमावस्या मेला पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। संतों ने तय किया कि शनिवार शाम से मंदिरों के पट बन्द कर दिए जाएंगे। उधर, एमपी प्रशासन ने भी अपनी तरफ से मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीएम शेषमणि पांडेय ने बताया संतों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया है।