झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर स्थित मंडलीय रेल अस्पताल में कोरोना वायरस की छाया मंडराने से सनसनी का माहौल है। इसके पीछे कुछ दिन पहले एक मरीज है। यह मरीज रेलवे अस्पताल में भर्ती था, किंतु जब उसे दिल्ली रिफर किया गया तब पता चला कि उसे वह कोरोना वायरस पाज़िटिव है तब खलबली मच गई। यह मरीज अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती थी।

बताया गया है कि इस पुरुष मरीज का अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में कयी दिन इलाज चला था। बाद में उसे दिल्ली रिफर किया गया। वहां कोविड-19 की जांच की रिपोर्ट आने पर जानकारी हुई कि पुरुष कोरोना पाज़िटिव है। इसकी सूचना झांसी में मंडलीय अस्पताल में पहुंचने पर सनसनी फ़ैल गई। आनन-फानन में मरीज के सम्पर्क में आए चिकित्सक व स्टाफ को अस्पताल में ही कोरंटाइन किया गया और उनके नमूने लेकर जांच को भेज दिए गए। इसके अलावा रेलवे अस्पताल को बंद कर सेनेटाइज किया गया। सूत्रों ने बताया कि संबंधित चिकित्सक व स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट माइनस आई है। इससे सभी ने राहत की सांस ली है।