झांसी। सीपरी बाजार स्थित कारगिल पार्क में श्री खाटू श्याम भजन संध्या एवं होली मिलन समारोह में भजन गायक चंचल कौशिक, लक्ष्मी किशोर एवं गिर्राज की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों पर श्रोता भक्ति भाव से झूम उठे।

प्रारंभ में कार्यक्रम आयोजक पंकज शुक्ला, प्रिंस भुसारी, दीपक भाटिया, मनीष अग्रवाल, अजय चड्डा एवं डॉ. विवेक बाजपेई द्वारा अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी को श्याम पट पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात डॉ. संदीप सरावगी द्वारा खाटू श्याम की आरती पूजन के साथ भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री खाटू श्याम भजन संध्या कार्यक्रम में जमकर श्रद्धालु झूमते रहे। वहीं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंजता रहा। कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज में श्याम के भजनों को सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

श्याम वंदना से शुभारंभ हुए कार्यक्रम में गायक चंचल कौशिक, लक्ष्मी किशोर एवं गिर्राज द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पंडाल को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज ने को मजबूर कर दिया वही कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया। भगवान के भव्य श्रंगार एवं दर्शन करने के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान के साथ फूलों की होली भी खेली, साथ ही एक दूसरे को भी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। श्री खाटू श्याम भजन संध्या एवं होली मिलन समारोह के कार्यक्रम संयोजक संजय पटवारी, नीति शास्त्री, रवि गुप्ता, किशन लाल ख्यानी, डॉ. रोहित पांडेय, एड. प्रवीण शर्मा, मनीष रावत, नवीन चंगानी, अजय तिवारी, मुकेश सेठी, मयंक परमार्थी, सोनू उपाध्याय, महिला जायसवाल, सोनिया चड्डा, अंजली दत्ता, सीमा सोलंकी, मनीष अग्रवाल, सविता पचौरी रहे। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष अजय राय, चौधरी करन सिंह, शशांक श्रीवास्तव, संदीप नामदेव, राजू सेन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।