झांसी l लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद होने से नगर में गरीब मजदूर वर्ग को दो वक्त की रोटी परिवार को खिला पाना बड़ी चुनौती बना हुआ है l ऐसे परिवारों की सुध समाजसेवी टीचर्स ग्रुप द्वारा लेकर उन्हें राहत पहुंचाई है। ग्रुप द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रह रहे जरूरत मंदों को राशन वितरण किया l कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्रुप की एक सदस्य ने इस बस्ती में जाकर लोगों के दरवाजे पर राशन की किटें रखींl ग्रुप ने आगे भी लोगों की मदद करने का भरोसा दिलाया ।
बेसिक शिक्षा परिषद की महिला शिक्षकों द्वारा नवगठित समाजसेवी टीचर्स ग्रुप की सदस्यों ने विगत दिनों वर्चुअल मीटिंग कर कोरोना के हालातों पर चर्चा करते हुए कोरोना कर्फ्यू में गरीबों तक राहत पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की थी । गुरुवार को योजना पर अमल करते हुए समाजसेवी टीचर्स ग्रुप द्वारा महानगर की एक गरीब बस्ती में जाकर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे मजदूर वर्ग के लोगों के दरवाजों पर राशन कि किटें रखीं । ग्रुप की सदस्य संगीता सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूर वर्ग सबसे अधिक खाने पीने को मोहताज हो रहा हैl ऐसे में थोड़ी सी मदद अगर इन्हें मिल जाए तो काफी राहत होगी। इसलिए हमारे समाजसेवी टीचर्स ग्रुप ने मिलकर राशन वितरण का कार्य किया है। कोरोना गाइडलाइन के चलते सब एक साथ नहीं आ सकते थे इसलिए ग्रुप के एक सदस्य को यह कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस कार्य में ग्रुप की सदस्य प्रीति चौरसिया, अर्चना वर्मा, दीप्ति अग्रवाल, मंगेश गुप्ता, अर्चना सांडेल, पूजा चिरगाइयाँ, सरला मिश्रा, रीता सोलंकी, सुधा वर्मा ,विनीता अहिरवार, सुमिक्षा यादव, विनीता शरण, अलका पाठक के द्वारा सहयोग किया गया है।