झांसी। श्री रामजानकी मंदिर मेंहदीबाग स्थित मानस भवन में 12 से 18 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वृन्दावन से पधारे श्रीमद् भागवत के सरस प्रवक्ता हरिवंशदास अपनी वाणी से भक्ति कथा का गायन करेगें ।
महंत रामप्रिय दास व प्रेम नारायण दास रामजानकी मंदिर, मेंहदीबाग ने मीडिया को बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक आयोजित होगी जिसमें अलग-अलग दिनों में अलग-अलग प्रसंगों पर और भक्तों के चरित्र पर प्रकाश डाला जायेगा । यह आयोजन अनिल अड़जरिया की माताजी रामकली अड़जरिया की प्रथम देवलोकगमन की तिथि के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह है कि इस कथा में पहुंच कर मूल भागवत ग्रन्थ के विषयों को लेकर की जा रही इस कथा को श्रवण कर पुण्य के भागी बने। इस कथा में मातृभूमि सेवा मिशन कुरूक्षेत्र के डा0 शिवकुमार मिश्र, नर्मदापुरम हनुमंतधाम से महा मण्डलेश्वर शिवप्रसाद, बुन्देलखण्ड पीठाधीश्वर निर्माही अखाड़ा महंत सीताराम दास सहित देश व बुन्देलखण्ड के अनेकों संत का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर अनिल अड़जरिया, राजकुमार गोस्वामी, रविन्द्र, गोविन्द सिंह, दयाराम कुशवाहा, अंचल अड़जरिया आदि उपस्थित रहे।












