– सुविधा पास जारी करने अवकाश के दिन भी ड्यूटी लगाने का आदेश निरस्त

– पुराने मदों में से 29 मद तथा 10 उपमद समाधान के उपरांत समाप्त किए गए

Jhansi. नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाॅईज संघ झांसी मंडल की 22 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीनियर डी सी एम द्वितीय देवानंद यादव का स्थानांतरण आदेश जारी कराया गया वहीं कार्मिक विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक/कार्यालय अधीक्षक की सुविधा पास जारी करने के लिए अवकाश के दिन भी ड्यूटी लगाई जा रही थी उक्त आदेश को निरस्त करने हेतु सहमति बनी, जिन कर्मचारियों को ओवर टाइम का भुगतान (वाउचर) इत्यादि खो जाने का कारण बताकर लंबित किया जाता था उनको ओवर टाइम वाउचर की रिसीविंग देने हेतु आदेश कराए गए।

इसके साथ ही बैठक में इंजीनियरिंग विभाग की ट्रैक मेंटेनर कैटेगरी की पदोन्नति एवं वर्दी की समस्याओं को शीघ्रातिशीघ्र निराकरण कराने के आदेश कराए गए, मुख्य लोको निरीक्षक की चयन प्रक्रिया के लिए अविलंब कार्यवाही की मांग की गई एवं लोको पायलट की पदोन्नति में हो रहे विलंब पर रोष व्यक्त किया तथा पैसेंजर लोको पायलट पदोन्नति में शीघ्रता करने की बात उठाई गई, मंडल रेल चिकित्सालय में थर्मोस्टेट (नियत ताप) वाले वातानुकूलन यंत्र लगाने, उच्च गुणवत्ता युक्त पहियेदार कुर्सी एवं स्ट्रेचर उपलब्ध कराने तथा बाह्य रोगी विभाग में आने वाले मरीजों के लिए उपयुक्त स्थान पर शौचालय बनाने की मांग की गई, RBE 155/2022 दिनांक 17-11-2022 (Upgradation of pay structure of certain casers को तत्काल लागू करने, रनिंग संवर्ग को निर्धारित विश्राम देने, मेल एक्स्प्रेस गाडियों के लिंक लागू करने, ओवर टाइम के घंटों में कटौती न करने इत्यादि विभिन्न मांगों को रखा गया| शुक्रवार को पुराने मदों में से 29 मद तथा 10 उपमद समाधान के उपरांत समाप्त किए गए |
पीएनएम में रामकुमार सिंह मंडल अध्यक्ष, भानुप्रताप सिंह चंदेल मंडल सचिव, टी पी सिंह, महेंद्र सेन, विवेक चढ्ढा,जैन्सी मैथ्यू, आरती तमोरी, बी के सिंह, संजीवन राय, अश्विनी गोस्वामी, अतुल साहू, मनोज बघेल, विक्रम सिंह, सुनील राय, सतीश कुमार सिंह, सुभाष चंद्र बोस, कुलदीप राजपूत, प्रेमचंद्र मीना, ज्ञानेंद्र सिंह, लोकेश श्रीवास्तव, एस के सिंह, के के त्रिपाठी, अमर सिंह शामिल रहे | उक्त जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर खान ने दी |