प्रभारी कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया उद्घाटन
झांसी। ग्वालियर रोड पर नेक्सा एक्सक्लूसिव वर्कशॉप का शुभारंभ करने आए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रभारी कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भारतीय कल्चुरी जयसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रमुख उद्योगपति वीरेंद्र राय को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई तो सभी में हर्ष की लहर दौड़ गई।
दरअसल, वीरेंद्र राय का कल्चुरी कलवार समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। उनकी सामाजिक गतिविधियों व कार्यक्रमों में भरपूर योगदान रहता है। उनकी कल्चुरी कलवार समाज में मजबूत पकड़ मानी जाती है। समझा जा रहा है कि विधान सभा 2027 के पहले वीरेंद्र राय के भाजपा में शामिल होने से विधान सभा ही नहीं बुंदेलखंड में भी कल्चुरी कलवार समाज का भाजपा को जबरदस्त योगदान मिलेगा।
ग्वालियर रोड पर सेना की हवाई पट्टी के पास बसेरा ग्रुप के नेक्सा एक्सक्लूसिव वर्कशॉप का जनपद की प्रभारी व कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंत्री द्वय ने बसेरा ग्रुप के चेयरमैन वीरेंद्र राय, उनके दोनों पुत्र एमडी विशाल व विकास राय सहित समस्त परिजनों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि बसेरा ग्रुप के अध्यक्ष वीरेंद्र राय को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वीरेंद्र राय पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
इस दौरान वीरेंद्र राय ने कहा कि वह समाज व सभी लोगों को साथ लेकर भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने नेक्सा वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नेक्सा गाड़ियों का शोरूम व वर्कशॉप बहुत ही कम शहरों में है। खासकर झांसी में नेक्सा गाड़ियों के लिए वर्कशॉप नहीं था जिसके कारण मारुति के शोरूम पर जाकर कार्य कराना पड़ता था इसलिए हमने एक प्रयास किया है कि नेक्सा की गाड़ियों के लिए नेक्सा का शोरूम खोला जाए। इस शोरूम में आधुनिक प्रॉपर मशीनों के साथ कम्पनी से प्रशिक्षित मिस्त्री सेवा दे रहे हैं।
कार्यक्रम में महापौर बिहारी लाल आर्य, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, जिला महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, डॉ नितिशास्त्री, एडवोकेट रामेश्वर राय, विष्णु राय, राम अवतार राय, डीके तिवारी, महेश राय, सहित बसेरा ग्रुप के सभी सदस्य व शुभचिंतक, गणमान्य उपस्थित रहे।