झांसी। नगर के सीपरी बाजार में वार्ड नंबर 36 में खालसा स्कूल के पास पार्क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण को नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया।
गौरतलब है कि सीपरी बाजार में वार्ड नंबर 36 में खालसा स्कूल के पास जमीन पर पार्क स्वीकृत किया गया है। कोविड-19 के चलते पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया जबकि सदन की बैठक में पार्षद उमेश जोशी द्वारा उक्त स्थान पर पार्क बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। इस पर उक्त जमीन पार्क के लिए स्वीकृत की गई थी। निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर उक्त जमीन पर अवैध कब्जा होने लगा। इसकी शिकायत पार्षद उमेश जोशी द्वारा नगर आयुक्त को दे दी गई। नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने शिकायत पर प्रवर्तन दल व जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रवर्तन दल को निर्देशित किया और अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया। इस मौके पर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शादाब असलम व प्रवर्तन दल के अधिकारी व उनकी टीम शामिल रही। पार्षद उमेश जोशी ने बताया कि एक ठेकेदार द्वारा पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। हालांकि जनता ने भी इस बात की शिकायत की थी। इस मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने कड़ी कार्यवाही करते हुए पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।