झांसी। जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर उसे छत से फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मऊरानीपुर के कुरेचा नाका निवासी वीरू गत रात कुछ परिचितों के बुलावे पर अग्रसेन महाविद्यालय के सामने स्थित एक फार्म हाउस पर दारू पार्टी में शामिल होने गए थे। इसी दौरान पार्टी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान वीरू के साथ मारपीट की गई और फिर उसे फार्म हाउस की छत से नीचे फेंक दिया गया।

घटना के बाद वीरू का शव फार्म हाउस के बाहर पड़ा रहा। सुबह जब लोगों ने शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो वीरू की लाश देखकर घबरा गये और विलाप करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

इस मामले में मृतक के भतीजे आदित्य राय ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि रात्रि में उसके चाचा वीरू को कुछ लोग अपने साथ ले गए थे। फार्म हाउस पर दारू पार्टी के दौरान हुए विवाद में मारपीट के बाद वीरू की हत्या कर दी गई। परिजनों ने पुलिस से तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।