टिकट चेकिंग कर्मियों ने झाँसी स्टेशन पर आरपीएफ को सौंपा
झांसी। रविवार रात लखनऊ- झांसी इन्टरसिटी ट्रेन में यात्रियों ने टिकट चेकिंग कर रहे एक फर्जी टीटीई को पकड़ लिया। नटवरलाल को चैकिंग स्टाफ ने झांसी स्टेशन पर आरपीएफ को सौंप दिया।
दरअसल, रविवार को लखनऊ से झांसी आ रही लखनऊ-झाँसी इन्टरसिटी के जनरल कोच में एक युवक उरई के बाद सवार हुआ और चेकिंग करने लगा। उसके गले में लटका एक प्राइवेट कम्पनि का आइकार्ड देखकर यात्रियों को संदेह हुआ। पैसे माँगने पर यात्रियों ने उसको पकड़ लिया। सूचना मिलने पर ट्रेन में चल रहा टिकट चकिंग स्टाफ भी जनरल कोच में पहुँच गया।
पूछताछ के दौरान पकड़ा गया युवक जब संतोष जनक जवाब नहीं दे सका तो उसकी सूचना रेलवे कण्ट्रोल रूम झांसी को दी गई। ट्रेन के झांसी पहुँचते ही एसीएम अनिल कुमार आरपीएफ के साथ ट्रेन पर पहुँचे। पूछताछ के बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया। आरपीएफ ने जनरल कोच के यात्रियों के बयान दर्ज किए। पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।












