लखनऊ। खेलों की राजनीति और राजनीति के खेलों में पारंगत, मीडिया दो दशक से ज़्यादा का सफर करने वाले डॉ. रोहित सक्सेना जो की कानपुर से उठ कर देश की मीडिया मे CEO एवं Group CEO तक का हासिल कर चुके हैं, राजनीति में अब भाजपा का चेहरा हैं UPCA (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने उनको अपने मीडिया कमेटी के चेयरमैन का दायित्व सौप हैं l
आपको बताते चले डॉ. सक्सेना खुद एक राष्ट्रीय खिलाडी हैं और देश के कई खेल संघो मे बतौर चेयरमैन एवं अध्यक्ष अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं l औद्योगिक घरानो मे अच्छी पैठ रखने वाले डॉ. सक्सेना को UPCA ने बड़ा दायित्व सौप कर एक बड़ा दांव चला हैं, इससे माना जा रहा हैं देश के औद्योगिक घरानो का समर्थन अब UPCA के साथ होते दिखेगा l
डॉ. सक्सेना से जब इस विषय पर बात की गयी तो उनका सीधा कहना था, खेल संघ को प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी बनाने वालो ने UPCA को भी सौदेबाज़ी का अड्डा बना दिया, अब खेल सिर्फ खिलाड़ियों के लिए होगा ।