झांसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की वाणिज्य विभाग में कार्यरत प्रवीण कुमार, कार्यालय अधीक्षक ने NCRMU का दामन छोड़ कर NCRES में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण कर ली। मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के द्वारा प्रवीण को पट्टिका पहनकर संघ की सदस्यता ग्रहण कराई ।
श्री प्रवीण ने बताया कि NCRES की कर्मचारी हितों के लिए कार्य करने की कार्यशैली अत्यंत ही प्रभावित करने वाली हैं । NCRES के द्वारा हमेशा कर्मचारियों के लिए निष्पक्ष भाव से कार्य करने की क्षमता और पारदर्शिता के साथ काम करना अत्यंत ही प्रभावित करता हैं और संघ हमेशा कर्मचारियों के लिए ही संघर्ष करता हैं न व्यक्तिगत हितों के लिए ।
इस दौरान राजेंद्र सिंह, गजेंद्र साहू, देवेंद्र सिसौदिया, गौरव श्रीवास्तव, जगदीश सैन्या, चंद्र प्रकाश, लोकेश यादव, राकेश खरे, अविनाश कुमार, आशीष कन्नौजिया, ठाकुरदास, मंटू कुमार, उमेश कुमार, राहुल चौधरी, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे ।













