Oplus_16908288

किसी को न दें चंदा, पुलिस में करें शिकायत 

झांसी। सीपरी बाजार में स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मां लहर की देवी मन्दिर के नाम से तथा कथित लोगों द्वारा चंदा वसूली की जा रही है जबकि मंदिर के द्वारा किसी प्रकार का चंदा नहीं लिया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति मंदिर के नाम पर चंदा वसूली करता है तो उसकी पुलिस को सूचना दी जाए।

लहर की देवी मंदिर के महंत मोहन गिरी राष्ट्रीय मंत्री श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने मीडिया को उक्त जानकारी देते हुए जनता से अपील की है। उन्होंने बताया कि मंदिर के नाम से न ही कोई समिति है और नहीं बनाई गई है, इसलिए किसी के भ्रम में न आए और मन्दिर के नाम से किसी को चंदा नहीं दे। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा मंदिर के नाम से फर्जी समिति बनाकर आम जनता, श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने व हवन पूजन कराने के नाम पर चंदा वसूली की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आज तक मन्दिर के नाम आज तक कोई समिति नहीं बनी है। उन्होंने जनता, श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को मंदिर के नाम पर चंदा न दें और ऐसे लोगों से सावधान व सचेत रहें। इस दौरान हरिओम यादव, रामेश्वर गिरी, बलराम, मानसिंह यादव आदि उपस्थित रहे।