Oplus_16908288

आरपीएफ के पहुंचने से पहले गायब हो गया नशेड़ी 

झांसी। विशाखापत्तनम से चल कर नई दिल्ली जा रही एपी एक्सप्रेस के एसी कोच में शराब के नशे में यात्री ने हंगामा किया और उसे समझाने पहुंचे सुपरवाइजर से भी विवाद करते हुए पीटने और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। सूचना मिलने पर ट्रेन के झांसी स्टेशन पर आने पर आरपीएफ जब कोच में पहुंची तो आरोपी गायब हो गया।

दरअसल 31 मई को विशाखापट्टनम से चलकर नई दिल्ली जा रही एपी एक्सप्रेस झांसी से कुछ दूरी पर थी तभी ट्रेन के थर्ड एसी कोच B-1 की अपर बर्थ पर लेटा लगभग 50 साल का यात्री शराब के नशे में हंगामा करने लगा। यात्रियों ने उसे शांत कराने की कोशिश की तो वह धमकाने लगा। इसी दौरान किसी यात्री ने रेलवे के कंट्रोल रूम को कोच में नशे में यात्री के हंगामा, गाली-गलौज करने व धमकाने की सूचना दी।

रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद वहां से ट्रेन में मौजूद सुपरवाइजर को मौके पर जा कर मामला शांत कराने के लिए कहा गया। जब सुपरवाइजर मौके पर पहुंचा तो यात्रियों ने बताया कि हंगामा कर रहा यात्री जबरन दूसरे की सीट पर लेटा था, जब दूसरे यात्री ने उसे अपनी सीट से उठाने का प्रयास किया तो फिर हंगामा हो गया।

सुपरवाइजर ने जब समझाने का प्रयास किया तो शराबी यात्री चार हजार रुपए की मांग करने लगा। इस पर जब सुपरवाइजर ने कहा अपना पैसा मुझे क्यों मांग रहे हो, गवर्नमेंट से मांगो, बस इसी बात को लेकर यात्री उससे झगड़ा करने लगा। हंगामा कर रहे यात्री ने उन्हें भी मारपीट करने व धमकाना शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी झांसी आने पर ट्रेन अटेंड करने पहुंची लेकिन तब तक हंगामा कर रहा यात्री दूसरे कोच में जाकर छिप गया। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। इस मामले में किसी यात्री ने लिखित शिकायत नहीं की। हालांकि पूरे मामले का यात्रियों ने वीडियो बना लिया। इससे घटनाक्रम सामने आया।