– घर पर ही दीपक जलाकर हनुमान जी से करें कोरोना के सफाए की प्रार्थना- अंचल अड़जरिया

झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों पर चर्चा में बताया गया कि हनुमान जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई है लेकिन राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा चलाए जाने वाले 27 मिलन केंद्रों पर हनुमान चालीसा का पाठ कर, दीप जलाकर तथा प्रसाद वितरण कर हनुमान जयंती मनाई जाएगी। केंद्रीय अध्यक्ष अंचल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए शाम के समय घर पर ही दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान हनुमान जी से इस महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना करने को कहा। उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा में कहा गया है कि नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा अर्थात हनुमान जी का ध्यान करने से सभी कष्ट और रोगों का नाश हो जाता है। बैठक में जिलाध्यक्ष पुरुकेश आमरया, जिला संयोजक मनीष, जिला सह संयोजक रवि, मंत्री शैलेंद्र, रितिक सहित 11 नगरों के संयोजक उपस्थित रहे।