झांसी । ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा 16 अक्टूबर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय अनशन एवं पूरे देश के स्टेशन मास्टर उनके समर्थन में पेंडिंग डिमांड बेज लगा करके अपनी ड्यूटी करेंगे।

भारतीय रेलवे का प्रथम नागरिक भारतीय रेलवे का ब्रांड एंबेसडर स्टेशन मास्टर क्यों हुआ भूख हड़ताल के लिए मजबूर !!!

“ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन” सदैव स्टेशन मास्टर कैडर के हित के लिए काम करता है और स्टेशन मास्टर सदैव देश के लिए काम करता है परंतु कैडर की कुछ ऐसी समस्याएं जो प्रलंबित है जिन पर रेलवे बोर्ड के द्वारा अभी तक कोई भी समाधान करने का प्रयास नहीं किया है। इसलिए मजबूरी में हंगर फास्ट का रास्ता अपनाना पड़ा।
स्टेशन मास्टर कैडर की महत्वपूर्ण डिमांड्स👇

1)- एमएसीपी MACP 01/01/2016 से लागू किया जाय।
2)- L-8 और L-9 में सभी कर्मचारियों विशेषकर स्टेशन मास्टर्स को रात्रि ड्यूटी भत्ता दिया जाय ।( क्यों की लेवल 8 एवं 9 के स्टेशन मास्टर शिफ्ट में नाइट ड्यूटी कर रहे हैं)

3)- कैडर रिस्ट्रक्चरिंग और गजेटेड रैंक के बेहतर पैमाने।
4- पदनाम परिवर्तन.
5- स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा/तनाव भत्ता प्रदान करना।
6- सभी स्टेशनों पर सुपरवाइजरी स्टेशन  मास्टर (एसएमआर) की पोस्ट।
7- सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
8- अंतर रेलवे स्थानांतरण/अंतर मंडल स्थानांतरण। (IRT, IDT)
9- भारतीय रेलवे से 12 घंटे का ड्यूटी रोस्टर समाप्त किया जाए।
10) कुछ जोन में स्टेशन मास्टर्स को स्टाइपेंड एरियर्स नहीं दिया गया।

एसोसिएशन का कहना है कि ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन सदैव प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कैडर की समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करता है लेकिन पिछले कई वर्षों से वह, अपनी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं इसके लिए कई बार रेलवे बोर्ड में प्रयास किए गए, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से कई बार फॉलो अप लिया लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। इसके चलते एसोसिएशन को लेबर कोर्ट का भी सहारा लेना पड़ा वहां पर भी रेलवे के अधिकारियों ने आश्वासन देकर जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलवाया लेकिन समाधान अभी तक नहीं किया गया इसलिए मजबूरी बस एक दिन का हंगर फास्ट करने जा रहे हैं।

एसोसिएशन ने बताया कि हंगर फास्ट मूवमेंट से रेल संचालन पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा रेल संचालन सुचारु रूप से चलता रहेगा। भारतीय रेलवे के स्टेशन मास्टर्स पूरे देश से 150 सीईसी सदस्यों द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली में (Dawn to Dusk ) एक दिवसीय हंगरफ़ास्ट किया जाएगा।

भारतवर्ष के सभी स्टेशन मास्टर केवल एक ही दिन ( 16/10/24 को 00.00 बजे से 23.59 बजे तक) देशभर में डिमांड बैज लगाकर अपनी ड्यूटी करेंगे। इसलिए एसोसिएशन ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी शक्ति प्रदर्शन करने और रेलवे के सौतोले व्यवहार के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करने का फैसला किया है।
उपरोक्त सन्दर्भ में उमरे झांसी, प्रयागराज,आगरा के आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद झांसी, जालौन, ग्वालियर, सांसद इटावा, एटा के साथ देश के लगभग 150 संसद सदस्यों के माध्यम से मेमोरंडम रेलमंत्री एवं रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। यह जानकारी ए एन तिवारी केन्द्रीय उप महासचिव आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन।