Oplus_16908288

आबादी वाले इलाके में बगैर लाइसेंस बेच रहे थे, गोदाम सीज

झांसी। बिना लाइसेंस के आबादी वाले इलाके में दीपावली पर आतिशबाजी बेचने की तैयारी किए दो व्यापारियों के गोदाम पर एसडीएम गोपेश तिवारी और सीओ आसमा वकार ने छापेमारी की कार्रवाई की है। वहां चार सौ किलो से ज़्यादा आतिशबाजी बेचने को रखी थी। दोनों गोदाम को सीज करते हुए एडीएम ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

एसडीएम गोपेश तिवारी और सीओ ने गोपनीय सूचना पर बबीना थाना क्षेत्र के खैलार और बबीना खास में विजय सहगल और रतन सहगल के गोदामों पर छापा मारा। यहां से टीम को चार सौ किलो से भी ज़्यादा आतिशबाजी मिली। जब दोनों लोगों से आतिशबाजी से जुड़े लाइसेंस और दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सके। इसके बाद मौके पर ही आतिशबाजी और गोदाम को सीज कर दिया गया।

इस मामले में एसडीएम ने बबीना थाना प्रभारी को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि दोनों कारोबारी लम्बे समय से थोक आतिशबाजी का कारोबार कर रहे थे। इन गोदामों से बबीना और आसपास के फुटकर विक्रेता आतिशबाजी खरीद कर बिक्री करते थे।