बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में किया गया स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण
झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बुन्देलखण्ड कॉलेज में स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल ने कहा की तकनीक का सदुपयोग और दुरुपयोग आपके हाथ में है यदि आप इसका अपेक्षित उपयोग करते हैं तो निश्चित रूप से ये योजना आपके विकास में सहयोगी होगी। उन्होंने महाविद्यालय के खेल ग्राउंड की सीढ़ियों के ऊपर शेड लगवाने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जे.डी.सी.ए. के कोषाध्यक्ष संजय साहनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने विधायक द्वारा महाविद्यालय के विकास के लिए की गई घोषणा पर आभार व्यक्त किया और छात्रों को तकनीकी की विविधताओं से अवगत कराया। डॉ. सुरेन्द्र नारायण ने डिजिटल विभाजन को दूर करने वाली इस योजना के विभिन्न पहलुओं की छात्रों को जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम में स्नातक एवं परास्नातक के 150 छात्रों को स्मार्ट टैबलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रो. अजीत सिंह, प्रो. जितेंद्र कुमार तिवारी, डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. विवेक कुमार, भानु प्रताप, कल्याण सिंह, पंकज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।