झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में प्रमोद शिवहरे ने अध्यक्ष पद पर परचम फहरा दिया। पिछले एक वर्ष से अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता प्रमोद शिवहरे को आखिरकार अधिवक्ताओं ने अपना आशीर्वाद दे दी दिया।
शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की मतगणना के दौरान अपराह्न करीब तीन बजे मतगणना का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी प्रमोद शिवहरे ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव को 433 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की। जैसे ही प्रमोद शिवहरे के जीतने की घोषणा हुई उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने गर्म जोशी से जीत का जश्न मनाया और जमकर आतिशबाजी की।
अपडेट जारी है।