डीसीए मुरादाबाद ने हरदोई को 80 रन से हराया

उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड में जारी 6वां ऑल इंडिया माननीय चीफ जस्टिस श्री जगदीश भल्ला मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में डीसीए जालौन (ब्लू) ने ग्वालियर डिवीजन को 231 रन से हराकर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

मैच के शुभारंभ करते हुए डीसी उपाध्यक्ष व कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जालौन ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक ने 30 गेंदों में 84 रन ठोकते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। उनके साथ सुमित शर्मा ने 62 रन और शिवेंद्र ने 43 रन का ताबड़तोड़ योगदान दिया। अंत में जय प्रकाश गुप्ता ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालियर टीम जालौन की सटीक और तेज गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 10.2 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। ग्वालियर की ओर से केवल अनघ उपाध्याय (25 रन) ही कुछ देर क्रीज़ पर टिक पाए। जालौन की ओर से हिमांशु यादव ने 3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि अनिकेत सिंह और शिलेंद्र सिंह ने 2-2 विकेट लिए। इस बड़ी जीत के साथ डीसीए जालौन (ब्लू) ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

वहीं गुरुवार के पहले का मुकाबले में डीसीए मुरादाबाद ने एचडीसीए हरदोई को 80 रन से पराजित किया। हरदोई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसका लाभ मुरादाबाद के बल्लेबाजों ने पूरी तरह उठाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 224 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मुरादाबाद के फैसल चौधरी ने 64 गेंदों पर नाबाद 125 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। मोहम्मद कैफ ने 54 रन जोड़े।
जवाब में हरदोई की टीम 144 रन पर सिमट गई। टीम के विकेटकीपर प्रवीण के ने 77 रन की पारी खेलकर संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाए। मुरादाबाद की ओर से आकाश चौहान ने 3 विकेट, कप्तान कुशल यादव ने 2 ओवर में 3 विकेट, और मोहम्मद वसीम ने 2 विकेट अपने नाम किए।

इस दौरान यूपीसीए के निदेशक श्यामबाबू, सचिव विकास कुमार शर्मा , कालपी विधायक व उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, रिक्की सिंह, सागर यादव, ओमवीर उपस्थित रहे।