झांसी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव ने सूचित किया है कि सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित विशेष अपील संख्या 274 / 2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व 2 अन्य बनाम सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य (सम्बद्ध कुल 80 विशेष अपील) के क्रम में कार्यमुक्त होने के पश्चात जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले समस्त अध्यापक / अध्यापिकाओं के विद्यालय आवंटन की कार्यवाही दिनांक 15 व 16 सितंबर को ऑनलाइन पोर्टल से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, झाँसी में प्रातः 10 बजे से करायी जानी है।
समस्त कार्यभार ग्रहण कर चुके अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ससमय विद्यालय आवंटन हेतु आयोजित काउन्सिलिंग स्थल पर अपना कार्य मुक्ति पत्र लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें निर्धारित तिथि में उपस्थित न होने की दशा में जनपदीय समिति द्वारा लिया गया निर्णय मान्य होगा।