झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यस्ततम बड़ा बाजार में वर्तन की दुकान की छत पर रखे जनरेटर के ओवर हीट होने के कारण अचानक फट गया। जिससे वहां रखे सामान में आग लग गई। आग छत के तीसरी मंजिल पर बनी दुकान में सामान में लगी थी, आग की लपटों को देख बाजार में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग बुझाई। भरे बाजार में लगी आग बुझाने में अग्निशमन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि भीड़ व अतिक्रमण से सड़क घिरी होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ियां आने में दिक्कत आई मगर समय से पहुंचाकर पर आग पर काबू पा लिया गया।
बड़ा बाजार में मालिनों का तिराहा के पास अनिल नगरिया की नगरिया किचन गैलेरी के नाम से बर्तनों की दुकान दुकान है। यह दुकान उनका बेटा सूर्य नगरिया चलाता है। गुरुवार को दुकान पर सभी कर्मचारी और मालिक बैठे हुए थे। वहीं, दुकान की बिजली सप्लाई जनरेटर से हो रही थी। अनिल नगरिया ने बताया कि अचानक दुकान के तार जलने लगे। देखते ही देखते तारों से उठी आग दुकान में फैलने लगी। आनन-फानन में सभी लोग दुकान से बाहर भागे और शोर मचाते हुए आसपास के दुकानदारों को इकट्ठा कर लिया। यहां सभी अपनी दुकानों से अग्निशमन सिलेंडर लेकर नगरिया किचन गैलेरी पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास किए।
इसी बीच सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। नगरिया किचन गैलेरी के मालिक अनिल नगरिया ने आग लगने का कारण जनरेटर गर्म हो जाने को बताया। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग और उसकी व्यवस्था को आग के लिए जिम्मेवार ठहराया। उनका कहना है कि सुबह से बिजली नहीं आ रही है। ऐसे में वह छत पर रखे जनरेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जनरेटर गर्म हो गया था और उसी के चलते आग लग गई।