झांसी। झांसी – कानपुर रेल मार्ग पर पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर ट्रक के क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने झांसी – कानपुर रेल मार्ग पर पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देख कर पूंछ थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक महेश चंद्र यादव सहित टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई । मृतक की शिनाख्त 35 बर्षीय रामकुमार पुत्र टीकाराम निवासी- बाजार मोहल्ला एरच के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।
मृतक के भाई ने बताया कि रामकुमार (मृतक) ट्रक पर क्लीनर था। सुबह-सुबह किसी बात को लेकर उसका परिवार में विवाद हुआ और वह घर से निकल गया। इसके बाद उसके शव के पटरी पर पड़ा होने की सूचना मिली। मृतक के पत्नी व दो बच्चे भी हैं। इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।