– 8 करोड़ के सोने चांदी के जेबरात की शत प्रतिशत  बरामदी व गिरफ्तारी करने पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र भेजकर किया सम्मानित  

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना द्वारा थानाध्यक्ष अमरनाथ यादव को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा विगत वर्ष जनपद लखनऊ के थाना अमीनाबाद में तैनात रहकर किये उत्कृष्ट करने पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ ध्रुव कांत ठाकुर द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र व 8000 रुपये प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान थानाध्यक्ष लह्चूरा अमर नाथ यादव विगत बर्ष 2021 में जनपद लखनऊ के थाना अमीनाबाद में तैनात थे इसी दौरान उनके द्वारा 24 फरवरी 21 को लखनऊ के थाना अमीनाबाद क्षेत्रान्तर्गत जुगल किशोर ज्वैलर्स एंड बैंकर्स में सोने-चांदी, हीरे आदि अन्य बेशकीमती आभूषण, लाइसेन्सी पिस्टल व नगदी कुल मूल्य लगभग 8 करोड़ रूपये की चोरी की हुई थी , जिसका 1 मार्च 22 को आपके द्वारा टीम में रहकर अथक परिश्रम एवं लगन से घटना का सफल अनावरण किया गया तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी, हीरे आदि अन्य बेशकीमती आभूषण, लाइसेन्सी पिस्टल व नगदी कुल मूल्य लगभग 8 करोड़ रूपये की शत प्रतिशत बरामदगी की गयी जिससे पुलिस विभाग की छवि उज्ज्वल हुयी है । इनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की उच्चाधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि सराहना की गयी ।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ ध्रुवकांत ठाकुर द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र व 8000/- रूपये नगद प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा उक्त प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।