– निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया सर्मथन, बोला राष्ट्रवाद है जरूरी
झांसी। भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने रक्सा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जाकर डोर -टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा को हर वर्ग हर समाज का समर्थन प्राप्त हो रहा है। भाजपा सरकार के कार्याें, योजनाओं से लोग खुश है। इससे साफ हो गया कि इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से फिर से सरकार बनाने जा रही है। सूबे के यशस्वी सीएम योगी आदित्यनाथ दुबारा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सीएम योगी के कार्य पूरे देश में सराहे जा रहे है।भाजपा से बबीना विस क्षेत्र के उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा ने रविवार को रक्सा क्षेत्र के रामगढ़, डगरवाहा, गणेशगढ़, देव गड़, बमेर, राजापुर, बछौनी, परसाई, इमलिया, छतरपुर, बसाई, बदनपुर, खैरा आदि क्षेत्रों सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका द्वार -द्वारा लोगों ने तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान जपं सदस्य गोलू माते बरल, रमेश राजपूत करारी, राजकुमार जौहरी, भूपेन्द्र परमार, बादल राजपूत, नरेन्द्र महाराज, देवेन्द्र भार्गव, विवेक पाण्डेय, अरविन्द्र राजपूत मण्डल अध्यक्ष, सुमित पटैरिया राजापुर, धनीराम अहिरवार, नंदराम अहिरवार, राहुल राजा परमार, रवि राजपूत, माधव सिंह गुर्जर, प्रवेष अहिरवार पाली, गजराज सिंह यादव बमेर, रामकिषोर कुशवाहा, राकेष साहू इमलिया, अनिल मिश्रा, संजीव गुप्ता, आषीश गुप्ता, नैनी झा, जगभान प्रजापति, प्रवेश दयाल राजपूत, बालकिषन कुषवाहा, आंनद खेरा, सुखवीर बसाई, राममिलन बसाई, मर्दन सिंह, वीरपाल यादव , श्रृशभ यादव, भुन्दु यादव डगरवाहा, बृजेन्द्र पाल, धीरज पटैरिया, गजेन्द्र राजा बाजना आदि लोग उपस्थित रहे।

निर्दलीय प्रत्याशी जयराम पाल ने दिया भाजपा को सर्मथन

भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं भाजपा द्वारा पाल समाज को मिल रहे सम्मान के मद्देनजर बबीना विस क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी जयराम पाल ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया, इसके साथ ही उन्होने भाजपा की सदस्यता भी ले ली।  जयराम पाल ने कहा कि पाल समाज का बेटा केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल करहल से सपा सुप्रीमों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। इससे पूरे समाज में भाजपा के प्रति स्नेह बड़ा है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने पाल समाज को केवल उपयोग किया है, जबकि भाजपा ने पाल समाज को हमेषा सम्मानित किया। केन्द्र व प्रदेश सरकार में भी समाज की भागीदारी दी गयी है। इस दौरान दीपचंद्र पाल, जीतू पाल कोटी, नरेन्द्र अहिरवार, मनोहर लाल, रामपाल, सुनील पाल, राजेश पाल, जसवंत पाल, मुक्खी पाल आदि उपस्थित रहे।

पूर्व जिपं अध्यक्ष राकेश पाल ने किया सघन जनसंपर्क
पूर्व जिपं अध्यक्ष राकेश पाल ने सघन जनसंपर्क किया । पाड़री, मथनपुरा, कोटबेटा रमपुरा, गड़मउ, रसोई में जनसंपर्क किया। इस दौरान राधेलाल बघेल, बलवारी पाल, बहादुर पाल पारीछा, राजा पाल भरतपुरा, ओमप्रकाश पाल, भरत पाल, तेजसिंह पाल पूर्व प्रधान, कालू सरदार प्रधान, माते यादव पालर, मनीश पाल, रूपसिंह पाल, रामकुमार कसोधन आदि उपस्थित रहे।

सोमवार को जनसभा करेंगे अमित शाह, तैयारी पूर्ण

20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को झांसी और ललितपुर में रहेंगे। सुबह 10 बजे वे ललितपुर की महरौनी में जनसभा करेंगे। 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को झांसी और ललितपुर में रहेंगे। सुबह 10 बजे वे ललितपुर की महरौनी में जनसभा करेंगे। इसके बाद झांसी में बरुआसागर में दोपहर 12 बजे और दो बजे क्राफ्ट मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बबीना विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के ओजस्वी भाषण सुनने के लिये बबीना विस क्षेत्र के लोग, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता आतुर है। उनकी सभा से चुनाव प्रचार में और गति मिल जायेगी। चुनाव संयोजक विनोद नायक ने बताया कि तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।