– वाहनों नेेेे जमकर भरे फर्राटा, खूब ली सेल्फी, अब इंंतजार 

झांसी। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी के वाशिंदों ने बिना किसी ताम-झाम के बहुप्रतीक्षित सीपरी ओवरब्रिज का शुभारंभ पुल के ऊपर से वाहनों का फर्राटा भर कर दिया। ओवरब्रिज से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाना झांसी महानगर के यातायात के लिए भले ही अच्छी खबर रही, किंतु फीता काटने के मंसूबे धराशाई होने से नेता परेशान हो गए और श्रेय नहीं ले पाने से जनता की खुशी बर्दाश्त नहीं हुई। आनन-फानन में ब्रिज पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया गया और पुल पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया।
गौरतलब है कि सीपरी बाजार में ओवरब्रिज बनाने की घोषणा 27 सितंबर 2012 को झांसी आए प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने की थी और जून 2014 में इसका काम शुरू किया गया था। तीन साल में इसका काम पूरा हो जाना था, किंतु रेलवे के कारण तारीख पर तारीख बढ़ती गई। अर्थात ब्रिज का निर्माण 2017 में पूरा होना था पर चार वर्ष लग गए। दरसल, उप्र सरकार की निर्माण इकाई सेतु निगम ने ब्रिज की दोनों भुजाएं बनाकर अपने हिस्से का काम निर्धारित अवधि के करीब में पूरा कर दिया था। रेलवे ट्रैक के ऊपर का हिस्सा रेलवे को बनाना था। रेलवे ने इसमें लंबा वक्त लगा दिया। रेलवे की नीति के चलते काफी समय तक तो काम बंद ही बना रहा और ठेकेदार भी बदल गये। लेकिन अब जाकर रेलवे के हिस्से का काम पूरा हो गया। इस तरह ब्रिज तैयार हो जाने पर डामर की सड़क डाल दी गई है। पेंटिंग व लाइट लगाने का काम जारी है। इस काम को मंगलवार तक पूरा होना था, किंतु जनता ने इसकी परवाह नहीं करते हुए सोमवार की सुबह से ही पुल पर से वाहनों के फर्राटे भरना शुरू कर दिए। पुल पर दिन भर वाहन दौड़ते रहे और सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही। लगभग 4-5 घंटे बाद देेर सायं ब्रिज के दोनों तरफ बेरीकेडिंग लगा कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि रोक इस लिए लगाई गई है ताकि किसी वीआईपी से इसका उदघाटन करा कर श्रेय लिया जा सके। देखना है कि श्रेय लेने के चक्कर में कब होगा ब्रिज का उदघाटन?