झांसी। परियोजना अधिकारी (डूडा) ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूर्णतः निःशुल्क योजना है, किसी पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये किसी प्रकार का शुल्क / रिश्वत देने की आवश्यकता नही है। आवास दिलाने के नाम पर यदि कोई अधिकारी / कर्मचारी / जनसामान्य व्यक्ति धनराशि / रिश्वत मांग करता है तो उसे कोई रिश्वत न दें व उसके किसी प्रलोभन / लालच में न आयें बल्कि इसकी सूचना तत्काल परियोजना अधिकारी डूडा झाँसी के मोबाईल नम्बर (8573002286) पर सूचना दें। अभी प्रथम किश्त का भुगतान लाभार्थियों के खाते में किया जा रहा है, द्वित्तीय एवं तृतीय किश्त की धनराशि आने पर शीघ्र ही लाभार्थियों को सूचित किया जायेगा।

लाभार्थी किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति की सहायता न लें एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यालय का कोई भी व्यक्ति आता है तो उसकी आईडी कार्ड जरूर देख लें एवं उसका दूरभाष नम्बर नोट कर लें, अधिक जानकारी के लिये जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।