झाँसी/गुरसरांय/जालौन। विधान परिषद चुनाव में झांसी ललितपुर जालौन से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रमा आरपी निरंजन के समर्थन में आज नगर पालिका परिषद गुरसरांय में पालिका अध्यक्ष पंडित देवेश पालीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में पार्षद से लेकर गुरसरांय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सम्मिलित रहे। इस मौके पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष पंडित देवेश पालीवाल ने कस्बा और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वर्तमान एमएलसी श्रीमती रमा आरपी निरंजन को एकजुट होकर वोट देने की अपील की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एडवोकेट जिनेंद्र जैन, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुरसरांय टीकाराम पटेल, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष और नगर पालिका क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले जयपाल सिंह उर्फ राजू चौहान, पार्षद राकेश पटेल, नितिन स्वामी, द्वारका भगत जी, अज्जू मौर्या, विनोद यादव, राजू वाला, रामपाल सहित बड़ी संख्या में पार्षद मौजूद रहे। भजपा प्रत्याशी रमा निरंजन ने सभी से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने विकास के बहुत कार्य कराये हैं किंतु क्षेत्र की आवश्यकतानुसार अभी बहुत काम कराया जाना शेष है।विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कहा इस बार क्षेत्र के ऐतिहासिक विकास के लिए ऐतिहासिक रिकॉर्ड मतों से आप लोगों का जो उत्साह तथा सहयोग देखने को मिल रहा है उससे रिकार्ड मतों भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री प्राप्त होगी।अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

उधर जालौन जनपद के कस्बा उरई नगर में श्री राम पैलेस में जालौन झांसी ललितपुर विधान परिषद के प्रत्याशी श्रीमती रमा निरंजन के लिए सभी उपस्थित बीडीसी, सभी नगर पालिका सभासद एवं समस्त ग्राम प्रधानों से भारी से भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा, विधायक गौरी शंकर वर्मा , दिलीप दुबे, उदयन पालीवाल, आशाराम अग्रवाल, दिलीप सेठ ,अरुण गुप्ता, गिरीश चतुर्वेदी, मनोज राजपूत एवं पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य एवं नगर पालिका सभासद मौजूद रहे।