
झांसी । कानपुर हाईवे पर थाना पूंछ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेसा में मंगलवार सुबह टायर फटने से प्याज से भरा ट्रक ओवर ब्रिज से टकरा कर पलट गया और उसमें अचानक आग लग गई। आग का गोला बने ट्रक में अचानक धमाकों की आवाज आने से आसपास के लोग और दुकानदार भाग खड़े हुए। सूचना पर थाना प्रभारी जेपी पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक चालक और परिचालक को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से निकाल कर घायल अवस्था में एंबुलेंस से मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया।
नासिक से गुवाहाटी जा रहे ट्रक नंबर पीवी 06 BB 9099 में प्याज लदी थी। आज सुबह 6:30 बजे जैसे ही ट्रक नेशनल हाईवे 27 के ग्राम सेसा पहुंचा कि तभी अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया। इससे अनियंत्रित होकर ट्रक सीधा ओवर ब्रिज से जाकर टकरा कर पलट जाने पर आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया और उससे धमाके होने लगे। सूचना मिलने पर घटना के करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आकर ट्रक में लगी आग को बुझाने का काम किया।
ट्रक से निकाले गए ट्रक ड्राइवर 42 वर्षीय गुरचरण सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गुरदासपुर, परिचालक जेपी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी पठानकोट पंजाब ने बताया कि वह प्याज से भरे हुए ट्रक को नासिक से गुवाहाटी ले जा रहे थे। दोनों को उपचार हेतु एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
रिपोर्ट – दया शंकर साहू