झांसी। निजामुद्दीन – यशवंतपुर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री के दो मोबाइल फोन सीट पर छूट गये, किंतु जब उम्मीद के विपरीत दोनों फोन सही सलामत मिल गये तो यात्री की खुशी की सीमा नहीं रही। उसने रेल व्यवस्था व स्टाफ की सराहना की।

दरअसल, 13 दिसंबर को 2650 हज़रत निज़ामुद्दीन- यशवंतपुर एक्सप्रेस के एच1 कोच में सीट नंबर 17 व 18 पर हना नाम का यात्री यात्रा कर रहा था। वह ग्वालियर स्टेशन पर उतर गया, किंतु जल्दबाजी में उसके दो मोबाइल फोन सीट पर ही छूट गये। जब उसे जानकारी हुई तब तक ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी।

इसकी सूचना उसने कोच कंडक्टर को दी। कोच कंडक्टर ने भी तत्परता से यात्री की सीट पर जाकर उसके दोनों मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए। झांसी आने पर उसने दोनों मोबाइल फोन उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य संजय कुमार तिवारी की सुपुर्दगी में दे दिया। इसके बाद 14 दिसम्बर को यात्री ने झांसी आकर उप स्टेशन प्रबंधक श्री तिवारी से संपर्क कर दोनों मोबाइल फोन हासिल कर लिए। दोनों फोन सही सलामत मिल गये तो यात्री की खुशी की सीमा नहीं रही। उसने रेल व्यवस्था व स्टाफ की सराहना की।