झांसी। नगर निगम के सफाई कामगारों से उनकी ड्यूटी लगवाने के एवज में रिश्वत लेने वाले मुकद्दम को सीपरी बाजार में मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ थाने में कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल, झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में तैनात नगर निगम का मुकद्दम नीरज साहू के खिलाफ पिछले कई दिनों से ड्यूटी लगाने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत मिल रही थी। इस सूचना पर झांसी एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाते हुए मंगलवार को दोपहर के समय सीपरी बाजार क्षेत्र के कच्चे पुल के पास महिला सफाई कर्मियों से ड्यूटी लगाने के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे। हाथ दबोच लिया।

टीम आरोपी मुकद्दम को गिरफ्तार कर कर थाना सीपरी बाजार थाना ले गई जहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

वही आपको बता दें की प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला सफाई कर्मचारी पिछले कुछ महीनों से लकवा की मरीज थी उसके हाथ पैर नही चलते थे, किंतु उसकी ड्यूटी सीपरी बाजार के वार्ड 43 में लगी थी। अक्षम होने के बावजूद लगातार उसकी वेतन निकलती रही। यह जांच का विषय है की आखिर उसका वेतन कैसे निकलता रहा। सूत्र बताते है कि उक्त महिला सफाई कर्मी की गत दिवस मृत्यु भी हो चुकी है।