रिश्तेदारों व जाति विशेष के लोगों के उत्पीड़न पर सवाल उठाए
झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जाती विशेष के लोगों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने एसएसपी को पत्र भेजा है।
इस पत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने एसएसपी को लिखे पत्र में बताया कि विगत दिनों गरौठा पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के खिलाफ कुछ लोगों ने फर्जी मुकदमा कायम कराया था, जिसकी जाँच थाना मोंठ के द्वारा की जा रही है, इसी दौरान क्षेत्र के तमाम उनके रिश्तेदारों एवं एक जाति विशेष के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो न्याय व्यवस्था के अनुकूल नहीं है।
उन्होंने अनुरोध किया है कि पूर्व विधायक दीपनारायण यादव के खिलाफ दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जाँच कराई जाये जिससे उन्हें न्याय मिल सके तथा कार्यकर्ताओं व रिस्तेदारों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न को तत्काल रोकने के निर्देश थानाध्यक्ष मोंठ को देने का कष्ट करें।
अब देखना यह है कि पूर्व सांसद के पत्र पर एस एस पी क्या कदम उठाते हैं।













