छतरपुर स्टेशन पर सेफ्टी सेमिनार 

छतरपुर। उत्तर मध्य रेलवे झॉसी मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा छतरपुर स्टेशन में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया । रेलवे के लगभग 25 कर्मचारियों ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान कोहरे के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा सतर्कता पूर्वक गाडी संचालन के सम्बंध में उपस्थित कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक बताया गया।

इसके अलावा उपस्थित कर्मचारियों को डीसी / आरसी मेमो के महत्व पटरी मरम्मत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ, प्वांट एंड कॉसिंग की समुचित माप तथा निरीक्षण तथा गेट संचालन के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

सेफ्टी सेमिनार में श्री विनय कुमार उपस्टेशन प्रबंधक / छतरपुर, श्री राजकुमार टीआई / छतरपुर, श्री करुणा शंकर सीएलआई / बाँदा, श्री मान सिंह मीना स्टेशन प्रबंधक / खजुराहो. एई टी आरडी श्री प्रदुम्न देवलिया ललितपुर श्री नाथ गौरव एस एस ई सिग्नल एस एस ई / पीवे श्री राजीव कुमार छतरपुर एस एस ई / टीडी श्री सालीग्राम निरंजन, संरक्षा सलाहकार श्री नीलू कुमार एवं श्री सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।