झांसी। जिले के एरच में रामलीला मैदान के पास सरे बाजार रामकुमार उर्फ रामू की दुकान में बीच बाजार में हार जीत की बाज़ी लगा रहे सात जुआरियों को एरच पुलिस ने गिरफ्तार कर 81290 रुपए बरामद कर लिये।
पकड़े गए जुआरियों के नाम लक्ष्मण सिंह पुत्र श्रीराम पाल निवासी ग्राम फतेहपुर स्टेट थाना पूंछ, सुमित कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बडेरा रोड कस्बा व थाना पूंछ, जितेंद्र सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी फतेहपुर स्टेट थाना पूंछ, ्बलवान सिंह पुत्र स्वर्गीय बालमुकुंद राजपूत निवासी मेन बाजार कस्बा व थाना एरच, कुलदीप पुत्र लखनलाल निवासी रामगंज एरच, रोहित पुत्र कामता प्रसाद निवासी भीमनगर एरच, राजेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार बताए गए हैं।
पुलिस ने मौके से 81290 रुपए व एक ताश की गड्डी बरामद की। जुआरियों को गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी एरच अमीराम सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक रणधीर सिंह, उप निरीक्षक कश्मीर सिं, ह कांस्टेबल सुबोध कुमार, कांस्टेबल हरवीर सिंह, कांस्टेबल आदेश कुमार मौजूद रहे।