घर में ही लगा रखी थी नोट छापने की मशीन

झांसी । भारतीय नोट छापकर उन्हें बाजारों में खपाने जा रहे दो जालसाजों को झांसी स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ क्राइम विंग ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से नकली नोट और उन्हें छापने में इस्तेमाल होने वालीं मशीन बरामद की हैं।

बुधवार को एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कसाई बाबा निवासी आनंद साहू उर्फ कल्लू और नीलू साहू नकली करंसी खपाने जाते समय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़ गये। दरअसल, आगामी त्योहारों के चलते रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी व आरपीएफ क्राइम विंग को सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो युवक संदिग्ध अवस्था में स्टेशन पर घूमते नजर आए। जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 100 और 50 रुपये के नकली नोट मिले, जिनकी कीमत 2100 रुपये है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से नकली नोट छापकर बाजार में खपा रहे हैं। बुधवार को भी स्टेशन पर नकली नोट खपाने आए थे। आरोपियों की निशानदेही पर जीआरपी ने उनके घर से नोट छापने वाला प्रिंटर, कैंची, स्टांप, मोहर आदि बरामद कर लिए है। दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार क्राइम विंग आरपीएफ, हेड कांस्टेबल वीर सिंह, हेड कांस्टेबल मो. शोएब, हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार क्राइम विंग आरपीएफ, कांस्टेबल हेमन्त कुमार थाना आरपीएफ, कांस्टेबल राहुल दुबे थाना जीआरपी, कांस्टेबल अनिल कुमार थाना जीआरपी और कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना जीआरपी झांसी शामिल रहे।