Oplus_131072
Oplus_131072

झांसी। झांसी शहर से करीब दो सप्ताह से लापता इरफान नामक युवक की खोजबीन में पुलिस लगी है और परिजन कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर उसकी लाश गायब करने का आरोप लगा रहे। इसके पीछे एक युवक द्वारा किया गया वह दावा है जिसमें इरफान की आत्मा द्वारा बताया कि उसकी हत्या कर लाश को बेतवा में बहा दिया गया है।

दरअसल, मोंठ पुलिस लापता इरफान की तलाश में लगी ही थी कि अचानक झांसी शहर से साठ किलो मीटर दूर मोंठ से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसमें मोंठ निवासी युवक बता रहा झांसी से लापता इरफान की आत्मा उसके अंदर आ गई। इरफान की कैसे और कहां हत्या कर लाश को बेतवा नदी में बहा दी गई जिसे मगरमच्छों ने खा लिया। यह वीडियो वायरल होने के बाद लापता युवक के परिजनों की दिल की धड़कने तो बढ़ ही गई साथ ही पुलिस के लिए भी यह कहानी पहेली बन गई।

झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरछा गेट बाहर निवासी इरफान 16 सितंबर को लापता हो गया। परिजनों ने उसे नाते रिश्तेदारों में काफी तलाश किया लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो वह लोग गत रोज अपने रिश्तेदार के यहां मोंठ पहुंचे। जहां उनके रिश्तेदार के यहां के एक युवक ने बताया कि इरफान की आत्मा उसके अंदर आ चुकी है। अब वह कई लोगों को लेकर अपने साथ ले जायेगी। इरफान की आत्मा बोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय हो गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही एसपी सिटी ने बताया कि लापता इरफान के परिजनों की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।