झांसी। झांसी रेंज के जनपद झांसी व ललितपुर में जघन्य अपराधों में वांछित अभियुक्त पर ईनाम राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है।
वांछित अभियुक्त सौरभ बरार पुत्र मुकेश बरार निवासी देवरान थाना बार जनपद ललितपुर पर 1-मु0अ0सं0 294/23 धारा 399, 402 भादवि थाना प्रेमनगर झांसी।
2-मु0अ0सं0 70/23 धारा 379, 411 भादवि थाना बार ललितपुर।
3-100/23 धारा 379, 411 थाना जखौरा ललितपुर। 4-मु0अ0सं0 105/23 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बार ललितपुर पंजीकृत हैं। जिसमें मु0अ0सं0 294/23 धारा-399, 402 भादवि0 थाना प्रेमनगर जनपद झाॅसी व मु0अ0सं0 105/23 धारा 2/3 गैगेस्टर अधि0 थाना बार जनपद ललितपुर में अभी तक वांछित चल रहा है। उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी व पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर द्वारा 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा वांछित अभियुक्त सौरभ बरार पुत्र मुकेश बरार निवासी देवरान थाना बार जनपद ललितपुर की काफी प्रयास के बावजूद गिरफ्तारी न होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी व पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर से पुरस्कार धनराशि बढ़ाने की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये की धनराशि से बढ़ाकर 50 हजार रूपये की धनराशि का ईनाम घोषित किया गया है।